Tag: Uu legislative assembly

लखनऊ विधानसभा में एप लांच

लखनऊ। यूपी विधानसभा की डिजिटाइज्ड कार्यवाहियों पर ऐप लॉन्च “इंटेलीजेंट सर्च मोबाइल ऐप” लांच हुआ ऐप को सर्च कर देख सकेंगे विधायकों के भाषण आम जनता देख सकेगी अपने विधायकों…

You missed

।गांव की वस्ती के घरेलू दूषित पानी को पीड़ित के बाग में भरने से रोकने हेतु जलाशय तक नाला खुदवाने की मांग को लेकर जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में पीड़ित ने परिवार सहित एक दिवसीय क्रमिक अनशन आन्दोलन किया।जिला बरेली के गांव ( घंघोरा ) – पिपरिया ब्लाक / थाना भोजीपुरा की बस्ती के घरेलू दूषित पानी की निकासी गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलिहान के जलाशय तक नाला खुदवाकर समस्या के स्थायी समाधान कराने को लेकर पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में क्रमिक अनशन कर शासन प्रशासन से मांग की है उनके बाग में गांव का दूषित पानी भरता रहा है जिसकी उन्होंने कई बार लिखित शिकायत बरेली जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को करके विगत वर्षो से बराबर अपने बाग से आगे जलाशय तक गांव के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर नाला खुदवाने का प्रयास करते रहे हैं गांव पंचायत सचिव व बीडीओ भोजीपुरा द्वारा पक्षपात कर बीडीसी के खेतों का क्षेत्रफल अवैध रूप से खुदा नाला पटवाकर बड़वाया गया है , जनवरी 2024 में पीड़ित के बाग तक ही उक्त कच्चे नाले की कीचड निकलवाकर नाले की लम्बाई को छोटा कराकर जलाशय तक नाला न खुदवाने से उक्त दूषित पानी ओम प्रकाश शर्मा के बाग में ही भरने को एक मात्र स्थान बचा है ।बीडीसी की ब्लाक में सर्वोच्च मुखिया से अत्यंत घनिष्ठता वश राजनीतिक दवाव से उनकी खुली चेतावनी है कि जब वे चाहेंगे तभी इस समस्या का समाधान होगा , हम लोग कहीं दौड़े समाधान नहीं हो सकता, हम जनहित की समस्या में विगत लम्बे समय से स्थानीय प्रशासन को अनेक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत भी गांव के बीडीसी के राजनीतिक प्रभाव व दवाव से ग्राम पंचायत / ब्लाक से जनहित की समस्या में जलाशय तक नाला खुदवाकर न्याय नहीं मिल पाने को पीड़ित तरस रहे हैं ।