Home / Uttar Pradesh / Bharti Art Supplement” की भव्य दुकान का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Bharti Art Supplement” की भव्य दुकान का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को लखनऊ बाराबंकी रोड स्थित अनौरा गांव के निकट टेक्नो कॉलेज के निकट मीना भारती जी द्वारा संचालित “Bharti Art Supplement” की भव्य दुकान का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया से वार्ता के दौरान श्रीमती भारती ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को किसी भी सामग्री पर 15 प्रतिशत की छूट निर्धारित की गई है क्योंकि विद्यार्थी बेरोजगार होते है और माता पिता के आश्रित होकर अपनी शिक्षा को ग्रहण करते है हर मा बाप किस मुसीबतों से अपने बच्चों की शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत रहता है और बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए माता पिता पर बहुत बोझ नहीं बनना चाहते और इस महंगाई का असर शिक्षा पर विशेष तौर पर पड़ा है इन बातों का ध्यान रखते हुए इस दुकान शुभारंभ जीविका के लिए नहीं सेवा के लिए किया है

इस शुभ अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह में ऋतु माथुर जी, शिखा सिंह पटेल जी, दिव्या भारती, डिंपल भारती, नीलम सेठी जी, गुड़िया निगम जी, ममता जिंदल जी एवं उनकी बिटिया वर्षा जिंदल जी, निधि बाजपेयी, सिमरन वर्मा तथा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने Bharti Art Supplement की शुरुआत पर मीना भारती जी को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का माहौल उत्साह, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा।
इस अवसर पर मीना भारती जी ने सभी अतिथियों, परिवारजनों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नया व्यवसाय कला प्रेमियों और रचनात्मक लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है और वे गुणवत्ता व विश्वास के साथ समाज की सेवा करेंगी।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *