राष्ट्रीय संघर्ष समिति ई पी एस 95 के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम शंकर तिवारी जी के आवाहन पर आज दिनांक 26, 9,2025 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई पी एस 95 श्री के एस तिवारी जी की अगुवाई में लखनऊ मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति न होने पर मंडल उपाध्यक्ष श्री अशोक प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष का काम कर रहे थे कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में बस से गिर जाने से हाथ,पैर और कमर में चोट लग जाने से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके उनके स्थान पर दूसरे मंडल उपाध्यक्ष श्री गिरिजा शंकर त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई और ई पी एफ कमिश्नर लखनऊ श्री अश्विनी कुमार गुप्ता जी को माननीय श्रम मंत्री श्री मनशुख माडिया जी का ज्ञापन मंडल अध्यक्ष लखनऊ द्वारा सौंपा गया ई पी एफ कमिश्नर लखनऊ ने सभा स्थल पर उपस्थित होकर ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए सभी ज्ञापनों। माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार माननीय गृहमंत्री भारत सरकार, माननीय श्री वित्त मंत्री भारत सरकार।को शीघ्र ही भेज दीजिए जाएंगे सभा में यह भी कहा कि जिन पेंशनरों का कोई भी काम हो उसके लिए सम्बन्धित आफीसर से मिलकर अपना काम उनके सहयोग से करा सकतें हैं आज की सभा में लगभग सभी जिलों से आए सभी निगमों के तीन सौ पेंशनरों ने भागीदारी किया परिवहन निगम की संख्या अधिक थी ज्ञापन देने के उपरांत ई पी एस 95 के बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए एक किमी दूर तक जाकर पांच मिनट तक रोड जाम करके वापस ई पी एफ कमिश्नर कार्यालय पर आकर समापन सभा अध्यक्ष द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए किया गया इस सभा में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रदेश महामंत्री राजशेखर नागर प्रदेश महामंत्री राजनरायन द्विवेदी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष, दिलीप पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला पर्यटन निगम, प्रदेश महामंत्री निर्माण निगम एस पी पांडेय यूं पी एगो के महामंत्री शेर सिंह, अध्यक्ष सूरज प्रसाद, अध्यक्ष सेतु निगम इसरत जाह, निगम महासंघ के पूर्व अध्यक्ष महामंत्री पीसी कुरील पी सी एफ के अध्यक्ष मुनीश कुमार मिश्रा, मुख्य समन्वयक लखनऊ उमाकांत सिंह बिसेन मंडल उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी, मंडल सचिव अशोक बाजपेई देवीपाटन मंडल के मंडल सचिव शिवप्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष रामसनेही सभी जिलों से लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई के अध्यक्ष और सचिव लखनऊ के जिला अध्यक्ष डी,डी यादव और जिला सचिव रामदरश चौधरी का अधिक योगदान रहा जिससे अधिक संख्या में पेंशनरों ने भागीदारी सुनिश्चित किया। सभी वक्ताओं ने पेंशनरों की मांगों पर सरकार द्वारा की जा रही हीला हवाली, उदासीनता, वादा खिलाफी पर ही विचार व्यक्त किए।और यह भी कहा कि यदि 11/10/2025और 12/10/2025की सी, बी,टी की बैठक में मिनिमम पेंशन की बढ़ोतरी की मांग पर निर्णय यदि नहीं लिया गया तो जेल भरो आन्दोलन सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक साथ करना होगा।
लखनऊ पेंशनरों ने दिया धरना

Tagged:#up lucknow#