Home / Others / उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रक्तदान जीवन दान के बराबर: राठौर
इंजीनियर्स डे पर तीन हजार यूनिट रक्तदान

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वाधान में

रक्तदान जीवन दान के बराबर: राठौर
इंजीनियर्स डे पर तीन हजार यूनिट रक्तदान

लखनऊ 15 सितम्बर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संस्थापक सदस्य स्व आर के दत्ता जी के 37 वीं पुण्य तिथि पर अभियंता दिवस के अवसर पर लखनऊ मंडल के डिप्लोमा इंजीनियर्स वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर ने डिप्लोमा इंजीनियर्स के इस निरंतर जारी रक्तदान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवन दान है। अपने लम्बे अन्तराल में डिप्लोमा इंजीनियर्स के इस प्रयास से अब तक हजारों जानें बची होगी। वैसे भी डिप्लोमा इंजीनियर्स विकास कार्याे में रीढ़ की भूमिका निभाते है। कार्यक्रम को डिप्लोमा इंजीनियर्स के उपाध्यक्ष इं एन डी द्विवेदी तथा उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष इं एच एन मिश्रा विशिष्ट अतिथि ने सम्बोधित किया।
डा. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन ऑडीटोरियम में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पीजीआई, केजीएमयू, सेवा हास्पिटल और सिविल हास्पिटल की टीम शामिल रही। मंडल अध्यक्ष राजर्षि त्रिपाठी ने बताया है कि लखनऊ मंडल में 300 यूनिट रक्तदान के लक्ष्य पूरा किया गया। प्रदेश के समस्त मंडल मुख्यालय आगरा, अलीगढ़, आज़मगढ़, अयोध्या, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, और वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार कुल 3000 यूनिट का लक्ष्य पूरा किया गया। कार्यक्रम में इं. प्रदीप शुक्ला, इं.श्रीप्रकाश गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम। शिवबरन यादव, इं. श्रवण यादव, एस.के. त्रिपाठी, केजीएमयू की एचओडी तूलिका चंद्रा, इं. दिवाकर राय, इं. भाटिया, इं. राजेश वर्मा, इं. विनोद गौतम, इं. सुनील पांडे, इं. सुनील पाल आदि उपस्थित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *