Big Breaking News
भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI संजीव खन्ना मंगलवार के दिन 65 वर्ष के होने के कारण सर्वोच्च न्यायिक पद से रिटायर हो गए!!
उन्होंने पिछले साल 11 नवंबर को 51 वें CJI के रूप में शपथ ली थी जस्टिस खन्ना का कार्यकाल लगभग छह महीने का था!!
न्यायमूर्ति खन्ना के रिटायरमेंट के बाद अब न्यायमूर्ति गवई जो वर्तमान में शीर्ष अदालत के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं!!
52 वें CJI के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस संजीव खन्ना रिटायर्ड जस्टिस एचआर खन्ना के भतीजे हैं!!
कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए
सुप्रीम कोर्ट में अपने 6 साल के लंबे कार्यकाल में जस्टिस खन्ना ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए!!
वह अनुच्छेद 370,व्यभिचार को अपराध की श्रेणी से बाहर करने चुनावी बांड योजना!!
EVM,वीवीपीएटी मिलान मामले आदि पर ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा थे!!