“अपना ज़माना हम खुद बनाते हैं,
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया !!”
इस पुरानी शायरी की तर्ज पे लखनऊ की रहने वाली अंतरा हावर्ड ने ये कर दिखाया मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ ब्यूटी का ताज हासिल करके । प्रदेश भर की एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उन प्रतिभाओं में से बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने अंतरा हावर्ड को गोल्ड कैटिगरी में विजेता घोषित किया और सिल्वर कैटेगरी में अनुष्का चौरसिया को विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता में मर्सिडीज़ द्वारा “शी इज़ मर्सिडीज़” का टैग भी “अंतरा हावर्ड” को दिया गया। ये प्रतियोगिता कानपुर रोड स्थित होटल रमादा में 7 जनवरी को आयोजित हुई थी।