आजकल 4 तारीख से 10 तारीख तक हिंद मेडिकल कॉलेज का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । जिसमें शिक्षकों छात्रों एवं कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताओं तथा कल्चरल प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जा रहा है ।
खेलकूद की प्रतियोगिताएं नित्य प्रतिदिन हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में होती है
तथा खान-पान के विशेष पंडाल में आगंतुकों के लिए स्पेशल व्यंजन एवं पकवान भी परोसे जाते हैं। इस कार्यक्रम का नाम आगमन 6.0 है एवं डॉक्टर ए के सचान की अध्यक्षता में हो रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन में प्राचार्य डॉक्टर नरसिंह वर्मा सीएमएस डॉक्टर रवि सिन्हा डायरेक्टर श्री राजेश कुमार राय डॉ सुधीर राय डॉ दिवाकर श्रीवास्तव डॉ गिरधर दास डॉ शांभवी डॉ रणविजय सिंह एवं अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल स्पर्धाओं का उद्घाटन प्रोफेसर एके सचान के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में दूसरे स्थानीय मेडिकल कॉलेज की टीम भी भाग ले रही है। रोजाना क्रिकेट फुटबॉल शतरंज बैडमिंटन टेबल टेनिस खोखो लूडो आदि की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं चल रही है।
![](https://swatejtatimes.com/wp-content/uploads/2024/10/1001898499.jpg)
![](https://swatejtatimes.com/wp-content/uploads/2024/10/1001898498-1024x560.jpg)