4 तारीख से चल रहे आगमन कार्यक्रम का आज हिंद मेडिकल कॉलेज के फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन के साथ समाप्ति हुई।
कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम डॉ ए के सचान की अध्यक्षता में एवं प्राचार्य डॉक्टर नरसिंह वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल बिहारी मेडिकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ संजीव मिश्रा थे उनके साथ-साथ विश्वविद्यालय के कंट्रोलर आफ एग्जामिनर डॉक्टर लोकेश अग्रवाल एवं संजीव कुमार रजिस्ट्रार भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दीप जलाकर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में हिंद मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक मालवीय एवं सीएमएस डॉक्टर एसएनएस यादव विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में हिंद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के छात्रों एवं कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियां में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कॉलेज में बेस्ट फैकेल्टी बेस्ट डॉक्टर बेस्ट डिपार्मेंट बेस्ट नॉन टीचिंग स्टाफ बेस्ट रेसिडेट डॉक्टर बेस्ट इंटर्न डॉक्टर हर वर्ष के बेस्ट मेडिकल छात्र हर वर्ष के बेस्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र बेस्ट नर्स एवं ओवर ऑल बेस्ट स्टूडेंट
चेयरमैन मेडल अवार्ड तथा “श्रीमती केशकली सचान'” बेस्ट थीसिस अवार्ड जैसी श्रेणियों में छात्रों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। तथा मुख्य अतिथिगण का भी स्मृति चिन्ह शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रियंका पांडे की पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम भी रखा गया। इसके अलावा शिरकत करने वाले विशिष्ट डॉक्टर एवं अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।