हिंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में आजकल गैस्ट्रिक कैंसर अवेयरनेस माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पेट के कैंसर एवं अन्य बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आज स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर रवि सिन्हा चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट एवं प्रोफेसर सुधीर राय ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने पेट के कैंसर के लक्षणों पर चर्चा की। वही डॉक्टर रवि सिन्हा ने पेट के कैंसर के इलाज के प्रकार बताएं। डॉक्टर सुधीर राय ने चिकित्सा कर्मियों को हेल्दी लाइफस्टाइल के गुर सिखाए। कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग सुपरीटेंडेंट रेजिना एवं मायाराम धाकड़ के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में अस्पताल में काम करने वाली सभी नर्स एवं नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्र एवं छात्राओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एवं स्वस्थ जीवन शैली अपने का संकल्प लिया।












