Lucknow
लखनऊ में बिना पासपोर्ट वीजा के रह रही उज़्बेकिस्तानी महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी से पहचान छुपाने के रैकेट का खुलासा
FRRO की टीम ने उज़्बेकिस्तान की रह रही दो महिलाओ को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
लखनऊ के डॉक्टर विवेक गुप्ता के क्लीनिक पर प्लास्टिक सर्जरी से उज़्बेकिस्तान की महिलाओं की पहचान बदल रहे थे
पकड़ी गई दोनों उज़्बेकिस्तान की महिलाओं ने पूछताछ में को कुबूला 2 साल पहले आई थी लखनऊ। त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के कहने पर मोटी रकम लेकर डॉ विवेक गुप्ता ने की थी प्लास्टिक सर्जरी
सुशांत गोल्फ सिटी में सब इंस्पेक्टर की तरफ से डॉक्टर विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा पर दर्ज करवाई गई विदेशी अधिनियम की धाराओं में FIR
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में fir दर्ज कर FRRO की टीम जांच में जुटी।