लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह ने शिष्टाचार भेंट की
आपकी दृष्टि में तप, वाणी में तेज और निर्णयों में राष्ट्रहित का सर्वोपरि भाव है, आपके अनुग्रह पूर्ण और दूरदर्शी नेतृत्व के फलस्वरूप सरोजनीनगर में प्रदेश का सबसे बड़ा EV Plant ‘Ashok Leyland EV Bus Manufacturing Unit’ स्थापित हो रहा है- राजेश्वर सिंह
सरोजनीनगर में विश्व की सबसे तेज़ Supersonic Cruise Missile ‘BrahMos’ का निर्माण शुरू हो चुका है, इन ऐतिहासिक स्वीकृतियों के लिए मा. मुख्यमंत्री जी आपका सरोजनीनगर परिवार की ओर से पुनः आभार- राजेश्वर सिंह
आपके मार्गदर्शन में सरोजनीनगर में एक दर्जन से अधिक नालों का निर्माण कराया गया है। स्नेहिल भेंट के दौरान 6 अन्य प्रमुख नालों, साईंदाता रोड अहिमामऊ, तपोवन नगर एवं शान्ति नगर निकट एयरपोर्ट, गिंदन खेड़ा में DRDO से कानपुर रोड तक, गिंदन खेडा में अमौसी और अली नगर सुनहरा स्थित नाले के निर्माण कराए जाने हेतु आग्रह किया- राजेश्वर सिंह
वर्षा ऋतु से पूर्व लखनऊ के सभी प्रमुख नालों, जिनसे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, की समुचित सफाई, चौड़ीकरण एवं निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम सहित संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने का अनुरोध भी किया- राजेश्वर सिंह
साथ ही मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के अंतर्गत प्रमुख सड़कों के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं के प्रसार के संकल्प क्रम में गहरू में स्टेडियम निर्माण का आग्रह किया- राजेश्वर सिंह
माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी आग्रहों पर सकारात्मक आश्वासन दिया, सरोजनीनगर परिवार की ओर से आपका कोटिशः आभार- राजेश्वर सिंह।