लखनऊ
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्मदिन के अवसर पर पूर्व संध्या को जरिया फाउंडेशन एवं मिशनमोदी अगेन पीएम के तत्वाधान में आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका रहे
मुख्य रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता जरिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता जिंदल ने की
इस कार्यक्रम में और भी कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई
राम गोपाल काका ने दीप प्रज्वलन कर नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को साकार समझ कर पुष्प भेंट किए
इसी क्रम में ममता जिंदल आचार्य ओपी सिंह योगिनी नीलम व आए हुए सभी अतिथि गणों ने मोदी की प्रतिमा को बारी बारी स्वरूप मानते हुए पुष्प भेंट किए
तत्पश्चात महिलाओं द्वारा मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सोहर गाए गए
मोदी योगी द्वारा देश और प्रदेश में योग का बढ़ावा दिया गया उसका भी नजारा व नतीजा सामने देखने को मिला
आचार्य महेश और सुरेश द्वारा योग संस्था चलाई जा रही है
इसी एकेडमी के कुछ बच्चों ने भाग लेते हुए शिरकत की बच्चों द्वारा यह बताया गया कि यहां उपस्थित बच्चों ने प्रदेश और देश स्तर पर योग खेला है
जो कि शायद बहुत लोग नहीं जानते थे कि योग भी एक खेल की दिशा और दशा ले चुका है
कुछ बच्चों ने नृत्य के माध्यम योग अवस्था में प्रदर्शन किया मानो योग एक नृत्य का भी स्थान ले चुका है
कार्यक्रम में बैठे हुए हर व्यक्ति की आंखे योगी बच्चों के नृत्य पर ही टिकी थी इन बच्चों ने सभी का मन मोह लिया
कार्यक्रम के उपरांत आए हुए सभी बच्चों का सम्मान किया गया
व सर्टिफिकेट भी वितरण किए गए
इसी क्रम में आए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व सभी महिलाओं पुरुषों और बच्चों को भी सम्मानित किया गया
ममता जिंदल ने बताया कि मोदी जी के जन्मदिन पर हर वर्ष इसी तरह कार्यक्रम होता चला आया है और आगे भी इसी तरह चलता रहे गा
मोदी की तमाम उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा मोदी है तो मुमकिन है
इसी के साथ मोदी के दीर्घायु की भी कामना की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम गोपाल काका ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के आदर्शो पर चलने के लिए
मिशन मोदी संस्था का निर्माण किया गया जो आज संगठन के रुप में बदल चुका है
काका ने बताया कि मोदी ने संगठन में 25 वर्ष काम करने के बाद भी किसी तरह की अपेक्षाएं नहीं रखी
इसी तरह हम लोगों को भी संगठित रह कर अनुशासन का पालन करना होगा
और हर घर में एक व्यक्ति को मोदी बनाना होगा तभी संभव है कि हमारा देश तरक्की करेगा
इसी अवसर पर मोदी के आचरण और विचार पर बारी बारी आए हुए सभी ने चर्चा की और नाचते झूमते खुशियां मनाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ममता जिंदल ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया
तथा बर्थडे पार्टी कर लोगो को तरह तरह के व्यंजनों के साथ भोज कराया
