बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा पीडीए – शेरनी कहार
लखनऊ – वोट की राजनीति के चक्कर मे सपा इतना निचे गिर जाएगी मै कभी सपने मे भी नहीं सोची थी. इनका दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक प्रेम सिर्फ दिखावा है.
बाबा साहेब का आधा शरीर काटकर अखिलेश यादव का शरीर लगाना ये सपा की मानसिकता को प्रदर्शित करता है की अब ये बाबा साहेब को ख़त्म करके अपने आपको उत्तराधिकारी साबित करना चाहते है.शरीर काट कर ये तो आतंकियों की रह पर चल पड़े है
कहार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शेरनी कहार ने कहा की जिस तरह सपा ने ये पी डी ए विरोधी कृत्य किया है, इसे लेकर कहार मोर्चा धरना प्रदर्शन करेगी. सपा के सरकार मे ही बाबा साहेब मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया गया था और अब बाबा साहेब का अपमान कर रहे है. मै ये साफ कर देना चाहती हु की अखिलेश यादव बाबा साहेब की चरणों की धूल भी नहीं है. आज अगर वो पढ़े लिखें है तो बाबा साहेब के अधिकार की देन है. ये सिर्फ एक फोटो ही नहीं है अपितु सपा का पी डी ए प्रेम की झलक है. जनता सब देख रही है इसीलिए दो बार इलेक्शन मे इन्हे पठकनी दे चुकी है और ये ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते है.



