प्रदेश में पिछले 1 पखवाड़े से अधिक समय से जारी मौसमी गतिविधियों में प्रभावी कमी के साथ ही तापमान में पिछले 48 घण्टों के दौरान हुई बढ़ोत्तरी तथा आगामी 4-5 के दौरान और 2-4°C की सम्भावित बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप प्रदेश के पूर्वी भाग में आज एवं कल उष्ण रात्रि (WARM NIGHT), जबकि 14 मई से शुरु होकर दिए गए चेतावनी चित्र (WARNING MAP) के अनुसार 15 मई तक पूर्वांचल एवं तराई इलाकों में कहीं-कहीं उष्ण लहर/लू चलने तथा 16 मई से इसके जहां प्रदेश के अधिकांश दक्षिणी भाग को आच्छादित कर लेने की संभावना है वहीं तराई में सम्भावित वर्षा के कारण लू की परिस्थितियां शिथिल होने की संभावना है|
प्रदेश में पिछले 1 पखवाड़े से अधिक समय से जारी मौसमी गतिविधियों में प्रभावी कमी के साथ ही तापमान
Tagged:Uttarpreadesh