लखनऊ
देर रात इंदिरा डैम में दो लोग नहर में कूदे
पत्नी से विवाद के बाद नहर में कूदा अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ अनुपम तिवारी
उम्र करीब 37
उन्हें बचाने के लिए रिश्तेदार 20 वर्ष शिवम उपाध्याय ने लगाई नहर में छलांग दोनों लोग लापता
पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुटी
एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों की तलाश जारी
मिली जानकारी के अनुसार अनुपम तिवारी ग्राम नवादा गोपालपुर थाना मधुबन मऊ के रहने वाले हैं
लखनऊ घर से इंदिरा डैम में समय करीब रात 11:45 की घटना