ऐश्वर्य अग्रवाल ने प्रदेश स्तर पर स्केटिंग कंपटीशन में लिया दूसरा स्थान
अभी दस वर्ष की ही आयु में ऐश्वर्य ने प्रदेश स्तर पर स्केटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग
ऐश्वर्य की माता वर्षा अग्रवाल ने बताया कि आठ वर्ष की आयु से ही ऐश्वर्य में स्केटिंग का विशेष रुझान रहा
और कुछ समय बाद से ही छोटे छोटे कंपटीशन में ऐश्वर्य लगातार भाग लेते रहे
इस खेल की शुरुआत विगत दो वर्ष पहले लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर पार्क से हुई
कहते है कि बिना गुरू ज्ञान नहीं मिलता तो वहीं बात करी जाए तो स्केटर्स हब लखनऊ के अनुपेंद्र सिंह ही है प्रथम गुरु है
ऐश्वर्य दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र है वहां टीचर योगिता जी का भी बड़ा योगदान है जो ऐश्वर्य को समय समय पर प्रोत्साहन देती रहती है
वहीं कहते है कि परिवार का स्पोर्ट बहुत जरूरी होता है तो इसपर ऐश्वर्य ने बताया कि मैं अपने ननिहाल में रहता हू जहां विशेष तौर से मेरे नाना बी एम जिंदल व नानी ममता जिन्दल व मेरी माता वर्षा अग्रवाल का मेरी इस कमियाबी के पीछे बड़ा योगदान है चाहे मोरल सपोर्ट हो य फिर फाइनेंशियल इन लोगों ने कभी भी मेरे इस शौक के लिए मना नहीं किया हर तरह से हमारी बात मानी और हमारी कमियाबी को इस मुकाम तक लाने में पूरा श्रेय हमारे परिवार और अभिभावकों का ही है
ऐश्वर्य अग्रवाल ने बताया कि इस दरम्यान छोटी मोटी चोटें भी बहुत आई कुछ लोगों ने हमसे बेक होने के लिए कहा लेकिन हमारा सपना है कि हम इसी दिशा में अपना कैरियर बनाए और सभी बड़ों से निवेदन है कि विश्व स्तर पर पहुंचने के लिए मुझे आशिर्वाद दे और यही कामना अपने सहयोगियों से भी है कि वह अपना स्नेह प्रदान करे ताकि हर कठिनाइयों को पार करते हुए मै विश्व स्तर पर सफलता प्राप्त करू और भारत का नाम रोशन कर सकू वर्तमान में ऐश्वर्य लखनऊ के सेंट्रल अकादमी में प्रोफेशनल स्केटिंग की शिक्षा ग्रहण कर रहे है






