“इंदिरा गांधी जी होना आसान नहीं”
एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट प्रणव पांडेय ने आज लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर “भारत को इंदिरा की याद” थीम पर पोस्टर लगवाए। ये पोस्टर पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन के बीच इंदिरा गांधी के 1971 युद्ध और पोखरण-1 (1974) के निर्णायक फैसलों को सलाम करते हैं। प्रणव पांडेय ने कहा, “माखनलाल चतुर्वेदी का शेर, ‘पुष्प की अभिलाषा है, मातृभूमि के लिए मैं गिरूँ’, इंदिरा जी के बलिदान को दर्शाता है। इकबाल का कथन, ‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी’, सभी देश वासी भारत माता की एकता अखंडता व संप्रभुता के लिए सदैव भारत की सेना के साथ है |