।गांव की वस्ती के घरेलू दूषित पानी को पीड़ित के बाग में भरने से रोकने हेतु जलाशय तक नाला खुदवाने की मांग को लेकर जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में पीड़ित ने परिवार सहित एक दिवसीय क्रमिक अनशन आन्दोलन किया।जिला बरेली के गांव ( घंघोरा ) – पिपरिया ब्लाक / थाना भोजीपुरा की बस्ती के घरेलू दूषित पानी की निकासी गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलिहान के जलाशय तक नाला खुदवाकर समस्या के स्थायी समाधान कराने को लेकर पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में क्रमिक अनशन कर शासन प्रशासन से मांग की है उनके बाग में गांव का दूषित पानी भरता रहा है जिसकी उन्होंने कई बार लिखित शिकायत बरेली जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को करके विगत वर्षो से बराबर अपने बाग से आगे जलाशय तक गांव के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर नाला खुदवाने का प्रयास करते रहे हैं गांव पंचायत सचिव व बीडीओ भोजीपुरा द्वारा पक्षपात कर बीडीसी के खेतों का क्षेत्रफल अवैध रूप से खुदा नाला पटवाकर बड़वाया गया है , जनवरी 2024 में पीड़ित के बाग तक ही उक्त कच्चे नाले की कीचड निकलवाकर नाले की लम्बाई को छोटा कराकर जलाशय तक नाला न खुदवाने से उक्त दूषित पानी ओम प्रकाश शर्मा के बाग में ही भरने को एक मात्र स्थान बचा है ।बीडीसी की ब्लाक में सर्वोच्च मुखिया से अत्यंत घनिष्ठता वश राजनीतिक दवाव से उनकी खुली चेतावनी है कि जब वे चाहेंगे तभी इस समस्या का समाधान होगा , हम लोग कहीं दौड़े समाधान नहीं हो सकता, हम जनहित की समस्या में विगत लम्बे समय से स्थानीय प्रशासन को अनेक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत भी गांव के बीडीसी के राजनीतिक प्रभाव व दवाव से ग्राम पंचायत / ब्लाक से जनहित की समस्या में जलाशय तक नाला खुदवाकर न्याय नहीं मिल पाने को पीड़ित तरस रहे हैं ।

दि. 28 – 10 -2024
प्रकाशनार्थ ,
सम्पादक महोदय,
………………… लखनऊ ।
गांव की वस्ती के घरेलू दूषित पानी को पीड़ित के बाग में भरने से रोकने हेतु जलाशय तक नाला खुदवाने की मांग को लेकर जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में पीड़ित ने परिवार सहित एक दिवसीय क्रमिक अनशन आन्दोलन किया।
जिला बरेली के गांव ( घंघोरा ) – पिपरिया ब्लाक / थाना भोजीपुरा की बस्ती के घरेलू दूषित पानी की निकासी गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलिहान के जलाशय तक नाला खुदवाकर समस्या के स्थायी समाधान कराने को लेकर पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में क्रमिक अनशन कर शासन प्रशासन से मांग की है उनके बाग में गांव का दूषित पानी भरता रहा है जिसकी उन्होंने कई बार लिखित शिकायत बरेली जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को करके विगत वर्षो से बराबर अपने बाग से आगे जलाशय तक गांव के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर नाला खुदवाने का प्रयास करते रहे हैं गांव पंचायत सचिव व बीडीओ भोजीपुरा द्वारा पक्षपात कर बीडीसी के खेतों का क्षेत्रफल अवैध रूप से खुदा नाला पटवाकर बड़वाया गया है , जनवरी 2024 में पीड़ित के बाग तक ही उक्त कच्चे नाले की कीचड निकलवाकर नाले की लम्बाई को छोटा कराकर जलाशय तक नाला न खुदवाने से उक्त दूषित पानी ओम प्रकाश शर्मा के बाग में ही भरने को एक मात्र स्थान बचा है ।
बीडीसी की ब्लाक में सर्वोच्च मुखिया से अत्यंत घनिष्ठता वश राजनीतिक दवाव से उनकी खुली चेतावनी है कि जब वे चाहेंगे तभी इस समस्या का समाधान होगा , हम लोग कहीं दौड़े समाधान नहीं हो सकता, हम जनहित की समस्या में विगत लम्बे समय से स्थानीय प्रशासन को अनेक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत भी गांव के बीडीसी के राजनीतिक प्रभाव व दवाव से ग्राम पंचायत / ब्लाक से जनहित की समस्या में जलाशय तक नाला खुदवाकर न्याय नहीं मिल पाने को पीड़ित तरस रहे हैं ।
उक्त नाले खुदवाने की मांग को लेकर दि. 7- 10 – 2024 को धरना प्रदर्शन दि. 14-10- 2024 व 15 – 10 -2024 को क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय बरेली पर कर मा. मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करने पर अभी तक उक्त नाला जलाशय तक खुदवाकर स्थाई समाधान नहीं किया गया है जिससे प्रार्थी अपने 19 – 7 -2024 के नोटिस के क्रम में दि. 28 -10 – 2024 को जीपीओ पार्क हजरतगंज लखनऊ में एक दिन का क्रमिक अनशन कर गांव की हड़वार, तालाब अथवा खलिहान के गढ्ढों के जलाशय तक नाला खुदवाकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग श्री मान जिलाधीश लखनऊ के माध्यम से मा. मुख्य मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर उनका ध्यान आकर्षित कराने को वाध्य हुआ है । जो कोई धमकी नहीं मजबूरी है ।
गांव के दूषित पानी को गांव के हड़वार, तालाब, खलिहान के गड्ढों में जहां उचित समझें वहाँ के जलाशय में पहुंचवाने को नाला खुदवाने हेतु प्रभावी न्यायिक कार्यवाही से ब्लाक भोजीपुरा के अतिरिक्त अन्य एसडीएम स्तर से सत्यता की जांच कराकर न्याय प्रदान कराने की मा. मुख्य मंत्री जी से गुहार की है ।
ओम प्रकाश शर्मा घंघोरा पिपरिया ब्लाक/ थाना – भोजीपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *