Brek/Stf
यूपी Stf को मिली बड़ी अफलता, अवैध रूप से हलाल प्रमाण पत्र जारी कर विभिन्न कंपनियों से अवैध रूप से वसूली करने वाली संस्था हलाल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार
पैसा लेकर हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं पर शुरू हुई UP STF की कार्रवाई UP STF ने मुंबई की हलाल काउंसिल आफ इंडिया के चार पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
मुंबई की हलाल काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष अरेस्ट UP STF ने जांच के बाद किया संस्था के सभी 4 पदाधिकारियों को गिरफ्तार
Stf ने मौलाना हबीब यूसुफ पटेल, मौलाना मुइडशीर सपाडिया, ताहिर जाकिर हुसैन चौहान, मोहम्मद अनवर को Stf आफिस से पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
पैसा लेकर बिना किसी जांच, बिना किसी लैब टेस्ट के ही दे रहे थे हलाल सर्टिफिकेट
पकड़े गए मौलानाओं के खिलाफ थाना हज़रतगंज में, 332/2023 धारा 120बी 153ए, 298, 384, 420, 467, 468, 471, 505, गम्भीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा
Stf द्वारा पूछताछ के बाद पकड़े गए अभ्युक्तो को थाना हज़रतगंज में दाखिल किया गया